एक्ज़िम बैंक भारतीय कंपनियों को विदेशों में उत्पादन इकाइयों को स्थापित करने तथा विदेशी बाजार प्रौद्योगिकी, कच्चे माल, ब्रांड, आई पी आर इत्यादि में पहुंच बनाने तथा विदेशी कंपनियों को अधिग्रहीत करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस प्रकार के विदेशी निवेशों को वित्तपोषण प्रदान करने के लिए एक्ज़िम बैंक निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करता है।
एक्ज़िम बैंक की निधिक/गैर-निधिक सहायता सामान्य तौर पर भारतीय प्रवर्तक (प्रमोटर) कंपनी की जमानत पर आधारित होती है। एक्ज़िम बैंक का वित्तपोषण भारतीय रिज़र्व बैंक के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार भारतीय रुपए में (भारतीय उधारकर्ताओं को) तथा विदेशी मुद्रा में उपलब्ध है। मियादी वित्तपोषण पर वाणिज्यिक ब्याज दरें लगाई जाती हैं। चुकौती उपयुक्त मासिक/त्रैमासिक किस्तों में होती है। प्रमोटर को न्यूनतम 20% मार्जिन देना होता है और जमानत में अन्य चीजों के साथ-साथ विदेशी संस्था की आस्तियों पर समुचित प्रभार, भारतीय प्रवर्तक की कॉर्पोरेट गारंटी, राजनैतिक और/अथवा वाणिज्यिक जोखिम कवर, विदेशी उद्यम में भारतीय प्रवर्तक द्वारा धारित शेयरों की गिरवी इत्यादि शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें cbg@eximbankindia.in पर लिख भेजें।